BOB Bank Specialist Officer Bharti 2023 : BOB ने 157 पदों पर निकाली भर्तियो, 35000 तक मिलेगा सैलरी, ऐसे करें आवेदन

बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB) ने Specialist officer की भर्ती का Notification जारी किया है। इस BOB Bank Specialist Officer Bharti 2023 के द्वारा SO के पदों पर भर्ती की जायेगी। इस भर्ती में देश के अभियार्थी जो इस परीक्षा आवेदन करना चाहते है उनके पास PG की डिग्री होना जरुरी है। इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती से जुडी पूरी जानकारी दी जा रही है की आवेदक किस तरह से आवेदन कर सकते है? और इसके लिए क्या-क्या पात्रताएं है?

SO के भरे जायेंगे इतने पद –

BOB द्वारा इस भर्ती का Notification जारी किया गया है। इस भर्ती का बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा किया जा रहा है। इस पोस्ट के तहत कुल 157 पदों पर भर्ती की जायेगी । इस भर्ती का संचालन BOB द्वारा किया जा रहा है। इस भर्ती के दो चरण होगा जिन्हें पास करने पर ही आवेदन का फाइनल सिलेक्शन होगा।

परीक्षा के चरण और चयन प्रक्रिया :

  • लिखित परीक्षा 
  • दस्तावेज सत्यापन

इसके बाद होगा फाइनल सिलेक्शन 

भर्ती का नामबैंक ऑफ़ बड़ोदा स्पेसिलिस्ट ऑफिसर
आवेदन की अंतिम तिथि17 मई 2023
कुल पद157
आवेदन की प्रक्रियांऑनलाइन
वेबसाइटhttps://www.bankofbaroda.in/ 

आवेदन की अंतिम तिथि –

इस भर्ती का Notification BOB द्वारा 3 मई 2023 को जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2023 है। गुजरात सेकेंडरी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा जून – अगस्त तक आयोजित की जा सकती है।

आवेदन कैसे करें?

BOB Bank Specialist Officer Bharti 2023 में SO Bharti के पदों पर भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन ऑनलाइन मांगे गये है जो की 3 मई से शुरू होंगे। इस भर्ती के लिए BOB Online की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के साथ ही आवेदन की फीस भी श्रेणी अनुसार जमा करवानी होती है।

आवेदन हेतु योग्यता और पात्रता –

बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा आयोजित इस भर्ती में आवेदन करने हेतु आवेदक के पास कम से कम PG की डिग्री होनी चाहिए।

SO पद हेतु योग्यता :

  • इस पद पर आवेदन हेतु आवेदक भारत का मूल निवासी होना।
  • आवेदन करने वाले आवेदक के पास कम से कम PG की डिग्री होनी चाहिए। 
  • आवेदक की आयु कम से कम 24 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। 

इस पोस्ट पर आयु की लिमिट पोस्ट के अनुसार रहती है। 

इस भर्ती के बारे में अधिक जानकरी लेने हेतु इस भर्ती के Notification को इस वेबसाइट पर पढ़ सकते है।

फीस ऑनलाइन जमा करवाने की तिथि17 मई 2023
फीस ऑफलाइन जमा करवाने की तिथि17 मई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि17 मई 2023
परीक्षा की तिथिअघोषित

Leave a Comment