Gujarat SEB TAT Bharti 2023 : GSB ने कई पदों पर निकाली भर्तियो, 45000 तक मिलेगा सैलरी, ऐसे करें आवेदन

गुजरात सेकेंडरी बोर्ड (SEB) ने Teacher Aptitude Test की भर्ती का Notification जारी किया है. इस Gujarat SEB TAT Bharti 2023 के द्वारा TAT के पदों पर भर्ती की जायेगी. इस भर्ती में देश के अभियार्थी जो इस परीक्षा आवेदन करना चाहते है उनके पास Bed की डिग्री होना जरुरी है. इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती से जुडी पूरी जानकारी दी जा रही है की आवेदक किस तरह से आवेदन कर सकते है? और इसके लिए क्या-क्या पात्रताएं है?

TAT के भरे जायेंगे इतने पद –

SEB द्वारा इस भर्ती का Notification जारी किया गया है। इस भर्ती का गुजरात सेकेंडरी बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस पोस्ट के तहत पदों की घोषणा नही की गई है। इस भर्ती का संचालन GSB द्वारा किया जा रहा है। इस भर्ती के दो चरण होगा जिन्हें पास करने पर ही आवेदन का फाइनल सिलेक्शन होगा।

परीक्षा के चरण और चयन प्रक्रिया :

  • लिखित परीक्षा 
  • दस्तावेज सत्यापन

इसके बाद होगा फाइनल सिलेक्शन 

भर्ती का नामगुजरात सेकेंडरी बोर्ड TAT भर्ती 2023
आवेदन की अंतिम तिथि20 मई 2023
कुल पोस्ट
आवेदन की प्रक्रियांऑनलाइन
वेबसाइटhttps://www.sebexam.org/ 

आवेदन की अंतिम तिथि –

इस भर्ती का Notification GSB द्वारा 3 मई 2023 को जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2023 है। गुजरात सेकेंडरी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा जून – अगस्त तक आयोजित की जा सकती है।

आवेदन कैसे करें?

Gujarat SEB TAT Bharti 2023 में TAT Bharti के पदों पर भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन ऑनलाइन मांगे गये है जो की 3 मई से शुरू होंगे। इस भर्ती के लिए GSB Online की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के साथ ही आवेदन की फीस भी श्रेणी अनुसार जमा करवानी होती है।

आवेदन हेतु योग्यता और पात्रता –

गुजरात सेकेंडरी बोर्ड द्वारा आयोजित इस भर्ती में आवेदन करने हेतु आवेदक के पास कम से कम Bed की डिग्री होनी चाहिए।

TET पद हेतु योग्यता :

  • आवेदक भारत का मूल निवास निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास Bed की डिग्री होनी चाहिए.
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए.

इस भर्ती के बारे में अधिक जानकरी लेने हेतु इस भर्ती के Notification को इस वेबसाइट पर पढ़ सकते है।

ऑफलाइन फीस जमा करने की तिथि20 मई 2023
ऑनलाइन फीस जमा करने की तिथि20 मई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि20 मई 2023
परीक्षा तिथिजून-अगस्त 2023

Leave a Comment