घर बैठे शुरू करें ये 3 वर्क फ्रॉम जॉब्स, 15000 तक होगी महीने की कमाई, ऐसे करें शुरू – Work from home jobs

Work from jobs 2023 : आप चाहते हैं रोजगार पाना आया घर बैठे कोई काम शुरू करना तो आज आर्टिकल कल आपके लिए बहुत ही हेल्प करने वाला है। हम आज 3 Work from home jobs के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप कुछ ही समय में बिना किसी लागत के शुरू कर सकती हैं और अच्छा खासा पैसा जो है घर बैठे ही कमा सकते हैं। नीचे हम जो तीन जॉब्स के बारे में बता रहे हैं उनमें महिला व पुरुष दोनों ही काम कर सकते हैं। कैंडिडेट को इस वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करने के लिए मोबाइल या लैपटॉप होना अनिवार्य होगा इसी के साथ इंटरनेट भी होना चाहिए। यह जो हम तीन वर्क फ्रॉम होम बताने वाले हैं इसमें आप कम से कम ₹8000 से लेकर ₹15000 तक कमा सकते हैं। आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं वह आपके स्किल और नॉलेज के ऊपर डिपेंड करेगा। आइए जानते हैं ऐसे कौन से तीन Work from home jobs जॉब है जिन्हें आप घर बैठे ही शुरु कर सकती हैं या कर सकते हैं।

Reselling वर्क शुरू करके पैसा कमाएं

सबसे पहले तरीके की बात की जाए जो घर बैठे ही किया जा सकता है वह है रीसेलिंग बिजनेस इस काम को आप घर बैठे ही शुरु कर सकते हैं। रीसेल इन आज के समय इंडिया के अंदर हजारों लोग कर रहे हैं जो कि अच्छा खासा अभी सेलिंग से कमा लेते है । इंडिया में ऐसी बहुत कंपनी है जो जोहरी सेलिंग करने का शानदार मौका देती हैं और इन पर आप पैसा भी कमाते हैं। के अंदर जो सबसे ज्यादा चर्चित कंपनी है जो रीसेल सर्विस देती है वह है मीशो एप ( Messho app ) इस कंपनी में तमाम युवाओं मोबाइल से ही एक-दो घंटे काम करके दिन का अच्छा-खासा पैसा जो है कमा लेते हैं। इस काम को सिर्फ आपको थोड़ा सीखने की जरूरत है जिसमें आपको एक-दो दिन सीखने को लग सकते हैं उसके बाद आपको पहले दिन से ही रनिंग शुरू हो। फ्री सेलिंग बिजनेस को आप यूट्यूब पर सर्च करके पूरी डिटेल देख सकते हैं और सीख सकते हैं। हम आपको ज्यादा जानकारी आप नहीं दे पाएंगे।

YouTube शुरू करके कमाएं पैसे

दूसरे नंबर पर बात करें जिन्हें आप बिना किसी पैसे के दो-तीन महीने में काम करके पैसा कमाया जा सकता है वह है यूट्यूब के द्वारा। आप सब यूट्यूब पर कुछ ना कुछ वीडियो तो देखते ही होंगे क्या आपको पता है जिस व्यक्ति की आप वीडियो देखते हैं उसे कितना पैसा मिल रहा होगा आपके देखने से। जी हां यूट्यूब से भी आप अपने मोबाइल से ही वर्क शुरू करके कमा सकते हैं। इसमें आप आपको जिस चीज की भी जानकारी है जैसे आप पढ़ाते हैं, आप खाना अच्छा बनाते हैं तो आप यूट्यूब पर एक चैनल बनाइए उस पर 2 से 3 महीने लगातार वीडियो डालते रहिए। दो-तीन महीने के अंदर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आपकी अर्निंग शुरू हो। YouTube यूट्यूब पर 3 से 4 महीने ही आपको मेहनत से काम करना होगा उसके बाद आप का चैनल ग्रुप होगा और आप थोड़ा बहुत पैसा कमाना शुरू कर। अगर आपका यूट्यूब चैनल सक्सेसफुल हो जाता है तो आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि आप कितना पैसा ऑनलाइन कमा।

यूट्यूब को शुरू करने के लिए किसी कैमरा या ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं है आपके पास सिर्फ एक फोन हो और उस फोन में कैमरा होना चाहिए फिर आप अपने हिसाब से जिस वीडियो आप जानते हैं उसे बनाइए और दिल्ली एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते रहिए।

Website पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमाएं

तीसरे जिस Work from home की बात की जाए तो वह है आर्टिकल राइटिंग ( article writing ) वर्क। अगर आपको लिखना पसंद है या आप लिखते हैं तो आप इस काम से भी पैसा जो है कमा सकते हैं। गूगल पर हजारों वेबसाइट चलाई जाती है जिन पर दिल्ली आर्टिकल डाले जाते हैं। आप आर्टिकल लिखना जानते हैं किसी भी कैटेगरी में तो आप वेबसाइट पर content writing कर सकते हैं या सकती हैं। इसमें आपके लिए सिर्फ मोबाइल होना अनिवार्य है।

बात की जाए कंटेंट राइटिंग क्या होता है तो आपको सिंपल भाषा में बताएं कि यह जो आप अभी आर्टिकल पढ़ रहे हैं वह भी किसी के द्वारा लिखा गया है ऐसे ही आपको अदर वेबसाइट पकड़ काम करते हो तो आपको इसके बदले में कंटेंट राइटिंग के पैसे दिए जाते। इस काम से आप कम से कम ₹8000 से लेकर ₹10000 तक नॉर्मल ही कमाया जा सकता।

लेकिन एक चीज ध्यान में रखनी है आपको शुरुआत में सीखना पड़ेगा कि आर्टिकल राइटिंग क्या है। सिंपल है इसमें आपको सिर्फ लिखना होता है कोई भी जानकारी है तो आपको वह लिखनी होती है 400-500 शब्दो में। अभी के टाइम में वेबसाइट मालिकों को काफी कंटेंट राइटर की जरूरत होती है जो कि अच्छे खासे मंथली सैलेरी पर काम देते हैं।

आपको फेसबुक या लिंकडइन पर हजारों वेबसाइट मालिकों की प्रोफाइल मिल जाएगी जिसमें आपको उनसे कांटेक्ट करना है और उनसे बोलना है कि आपको किसी कांटेक्ट राइडर की जरूरत है तो हम काम कर सकते हैं । इस तरीके से आपको घर बैठे ही काम हो जाएगा। देखिए आपको शुरुआत में शायद समझ नहीं आया लेकिन क्या है आप एक-दो दिन यूट्यूब पर सर्च कीजिए तो आपको सिंपल समझ में आ जाएगा कि क्या चीज और क्या। । आज के इस आर्टिकल में हमने जाना है ऐसे तीन Work from home jobs जिन्हें आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। सवालिया कुछ जानना चाहे तो आप हमसे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम सीकरी रिप्लाई देने का कोशिश करेंगे।

Leave a Comment