लैब असिस्टेंट समेत 4062 पदों पर निकली भर्तियों, 10वीं को मौका, ऐसे होंगे आवेदन – EMRS Vacancy 2023

EMRS Vacancy 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए एकलव्य स्कूल में भारी बंपर भर्ती निकाला गया है। जो कैंडीडेट्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है जिसमें 4000 से भी ज्यादा वैकेंसी के लिए यह भर्ती अभियान चलेगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) की तरफ से निकाले गए नोटिफिकेशन में कुल 4062 टीचिंग एवं नॉन टीचिंग रिक्त पदों के लिए भर्ती होगी। योग्य एवं इच्छुक महिलाएं और पुरुष उम्मीदवार 31 जुलाई 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर फॉर्म भर सकते हैं। आज के इस पोस्ट के माध्यम से इन सभी कैंडिडेट को EMRS Eklavya school recruitment 2023 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे इसलिए पूरे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

EMRS भर्ती कितने पदों पर कराए जाएंगे


EMRS School Recruitment जारी किए गए नोटिफिकेशन के अंदर विभिन्न टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ जैसे कि प्रिंसिपल, पीजीटी, लैब असिस्टेंट, अकाउंटेंट आदि रिक्त स्थानों के लिए कुल 4062 पदों पर भर्ती कराई जानी है। संगठन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में दिए गए पदों पर आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2023 तक समाप्त हो जाएगी। यह परीक्षा में सलेक्शन ESSE-2023 परीक्षा के जरिए होगा। ओएमआर शीट पर होने वाले इस परीक्षा को उम्मीदवार हिंदी एवं अंग्रेजी मीडियम में दे सकते हैं।
यीशु कैंडिडेट जिनकी शैक्षिक योग्यता मैच होती है वह अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

इस भर्ती में कौन अप्लाई कर सकता है

बहुत से उम्मीदवार यह सोच रहे होंगे कि इन पदों के लिए कौन व्यक्ति आवेदन दे सकता है। कैंडिडेट को बता दें कि विभिन्न पदों के लिए अलग शैक्षिक योग्यता निश्चित की गई है।
प्रिंसिपल- मास्टर डिग्री| b.ed| बतौर वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, पीजीटी के तौर पर कम से कम 12 साल का अनुभव
पीजीटी- संबंधित विषय में पीजी डिग्री| बीएड
अकाउंटेंट- कॉमर्स डिग्री
पीजीटी कंप्यूटर साइंस- एमएससी इन कंप्यूटर साइंस या आईटीसी/ एमई/ एमसीए/ एमटेक
लैब असिस्टेंट-10वीं पास और लैब तकनीक में डिप्लोमा सर्टिफिकेट यार बार्बी साइंस साइड से पास हो
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- बारवी पास| इंग्लिश टाइपिंग कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति या हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति

Read also

महिंद्रा टेक कंपनी में 600 से ज्यादा पदों पर की भर्ती घर बैठे पाएं नौकरी – Work From Home Jobs

कैंडिडेट की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए

जारी किए गए EMRS School Recruitment 2023 के नोटिफिकेशन में कैंडीडेट को आयु सीमा के तहत ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। नोटिफिकेशन में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है।
प्रिंसिपल- अधिकतम आयु 50 वर्ष
पीजीटी- अधिकतम आयु 40 वर्ष
अकाउंटेंट- अधिकतम आयु 30 वर्ष
पीजीटी कंप्यूटर साइंस- अधिकतम आयु 40 वर्ष
लैब असिस्टेंट- अधिकतम आयु 30 वर्ष
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट-अधिकतम आयु 30 वर्

इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कराना होगा

जो भी कैंडिडेट EMRS School Recruitment 2023 में आवेदन करवाना चाहते हैं वे संगठन की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 निश्चित की गई है। अन्य जानकारी जैसे कि एडमिट कार्ड जारी तिथि और परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में NEST वेबसाइट

Leave a Comment